Prayagraj News
आरआरबी : कानपुर और आगरा में पकड़े गए मुन्ना भाई, 10 शहरों में बनाए गए थे 44 परीक्षा केंद्र
ख़बर सुनें
विस्तार
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की लेवल वन (ग्रुप डी) की भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दोे अभ्यर्थी नकल करने के आरोप में पकड़े गए। इस दौरान एक नकलची कानपुर एवं दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई आगरा में पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आरआरबी प्रशासन ने विधिक कार्रवाई की। इसके अलावा अन्य शहरों में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हुई। इस दौरान दस शहरोें में बनाए गए 44 परीक्षा केंद्र में 52.33 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।
आरआरबी की परीक्षा के लिए आज तीन पॉलियों में कुल 37953 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा देने के लिए 19861 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। परीक्षा प्रयागराज के अलावा कानपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, ग्वालियर, झांसी, मुरादाबाद, रुड़की एवं देहरादून शहर में बनाए गए केंद्रों में हुई। आरआरबी चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि कानपुर में एक नकलची एवं आगरा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक अभ्यर्थी पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा अब 22 अगस्त को होगी।
पॉली वार परीक्षार्थियों की उपस्थिति
पॉली कुल अभ्यर्थी शामिल अभ्यर्थी उपस्थिति
पहली 12651 6580 52.01 फीसदी
दूसरी 12651 6692 51.90 फीसदी
तीसरी 12651 6589 51.08 फीसदी