Prayagraj News
प्रयागराज : मेजा रोड में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, काफी दूर तक घसीटा, चली गई जान
प्रयागराज : सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
फोटोः अमर उजाला।
विस्तार
इलाहाबाद मिर्जापुर हाईवे पर कठौली गांव के सामने शनिवार की रात आठ बजे बेकाबू डंपर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इतना ही नहीं डंपर बाइक सवार को कुछ दूर घसीटता चला गया। जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को चीर घर भेज दिया गया। मेजा रोड से बाइक सवार युवक शहर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह कठौली गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया.
इतना ही नहीं डंपर में बाइक फंस जाने से युवक कुछ दूर तक घिसटता चला गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मेजा रोड प्रभारी राम भवन वर्मा पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को चीरघर भेज दिया गया है। वहीं, डंपर चालक भागने में सफल रहा। मेजा थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र भी मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाइक सवार युवक की कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल युवक जिस बाइक पर सवार था उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. हादसे के दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटवाकर बाधित यातायात बहाल किया।