Prayagraj News
लेटे हनुमानजी प्रयागराज : मां गंगा ने बड़े हनुमान को कराया स्नान, भागीरथी और बजरंग बली के गूंजे जयकारे
ख़बर सुनें
विस्तार
उफनाई गंगा की लहरों ने बृहस्पतिवार की रात संगम स्थित बड़े हनुमान का अभिषेक किया। गर्भगृह में मां गंगा के प्रवेश करने के साथ ही गगनभेदी जयकारे गूंजने लगे। महंत बलवीर गिरि ने पुजारियों,सेवादारों और भक्तों की मौजूदगी में मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के बाद सविधि आरती की।
इसी के साथ तटवर्ती इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। जिला प्रशासन ने 99 बाढ़ चौकियां स्थापित करते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। कोटा बैराज से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंगा-यमुना में उफान आ गया है। बृहस्पतिवार को फाफामऊ में गंगा सात सेंमी प्रतिघंटा और नैनी में यमुना चार सेंमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ती रहीं।