Connect with us

Breaking News

Discount on SUV: दिसंबर में खरीदना चाहते हैं महिंद्रा की SUV, जानें किन गाडि़यों पर कंपनी दे रही डिस्काउंट

Published

on


देश में सबसे बड़े एसयूवी पोर्टफोलियो वाली कंपनी महिंद्रा साल के आखिरी महीने में आकर्षक ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी कुछ खास एसयूवी की खरीद पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। हम अपनी इस खबर में जानकारी दे रहे हैं कि कंपनी की किन एसयूवी पर छूट मिल रही है।

किन एसयूवी पर मिल रहा है डिस्काउंट

कंपनी की तरफ से दिसंबर 2022 में पांच एसयूवी और एमपीवी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें बोलेरो, बोलेरो नियो, थार, एक्सयूवी300 और मोराज़ो शामिल हैं। इनमें से सबसे बड़ा डिस्काउंट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 पर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Renault Cars पर डिस्काउंट: साल के आखिरी महीने में खरीदें Renault की कार, मिल रहा 50,000 रुपये का भारी डिस्काउंट

एक्सयूवी 300

कंपनी की XUV300 बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी के साथ आती है। इस एसयूवी पर कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी दिसंबर 2022 में इस पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस शानदार छूट का लाभ एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स पर ही उठाया जा सकता है। इनमें W8, W6 Turbosport, W8 Turbosport, W8 Turbosport वैकल्पिक संस्करण शामिल हैं। अधिकतम छूट W8 TurboSport वैकल्पिक पर उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। W8, W6 TurboSport, W8 TurboSport समेत अन्य वेरिएंट पर करीब 60 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा एसयूवी के बेस वेरिएंट पर भी 53 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं W6 वेरिएंट पर भी 80 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- जानिए दिसंबर में Honda की कारों पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट

महिंद्रा थार

युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थार पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इस एसयूवी पर दूसरी एसयूवी के मुकाबले काफी कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। थार पर कंपनी की तरफ से 20 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें- जानिए दिसंबर में मारुति की कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

महिंद्रा बोलेरो

देश के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बोलेरो पर भी दिसंबर महीने में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी पर कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा 95 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बोलेरो के B8 ऑप्शनल वेरियंट पर 95 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बेस वेरिएंट B2 पर 33 हजार रुपये, B4 पर 70 हजार रुपये, B6 पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Old December Offer: याद रखने के लिए ओला लाया दिसंबर ऑफर, जानें इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

,



Source link

Trending