Connect with us

Uttar Pradesh

Taj Mahal: टिकट लगा तो एक चौथाई रह गई संख्या, 18 हजार पर्यटकों ने किया मोहब्बत की याद का दीदार

Published

on


ख़बर सुनें

ताजमहल पर मंगलवार से फिर टिकट से प्रवेश की शुरुआत हो गई। आजादी के अमृत महोत्सव में 5 से 15 अगस्त तक देश भर के स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया गया था। मंगलवार को टिकट लगा तो मकबरे से भी प्रवेश की रोक हटा ली गई। ताजमहल पर दिनभर में 18021 पर्यटकों ने प्रवेश किया, जबकि मुफ्त प्रवेश के दौरान 75 हजार से एक लाख तक सैलानी पहुंच रहे थे। 

ताजमहल पर मंगलवार को 18021 पर्यटकों में से 11298 ने ऑफ लाइन तो 6723 ने ऑनलाइन टिकट लिए। इनमें 706 विदेशी पर्यटक थे। आगरा किला पर भी पर्यटकों की संख्या घट गई। किले पर शुक्रवार को ताजबंदी में जहां भीड़ के रिकार्ड टूट गए, मंगलवार को महज 4663 पर्यटक आए, जिनमें से 3546 ने ऑफलाइन टिकट लिए। एत्माद्दौला में 926, फतेहपुर सीकरी में 764, महताब बाग में 615, रामबाग में 217 पर्यटक आए। जबकि स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्मारकों में भारी भीड़ के कारण प्रवेश में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 

14 देशों के कैडेट्स ने देखा ताजमहल   

अमेरिका, यूएई, इंडोनेशिया, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, इंग्लैंड, फिजी, मारीशस सहित 14 देशों के एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को ताजमहल का दीदार किया। पर्यटक दल में 178 एनसीसी अधिकारी व कैडेट्स शामिल रहे।  15 अगस्त को एनसीसी आगरा ग्रुप मुख्यालय के ब्रिगेडियर अरुण यादव ने दल के सदस्यों से मुलाकात की थी। भ्रमण की व्यवस्था वन यूपी वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एसके राय के निर्देशन में की गई।

विस्तार

ताजमहल पर मंगलवार से फिर टिकट से प्रवेश की शुरुआत हो गई। आजादी के अमृत महोत्सव में 5 से 15 अगस्त तक देश भर के स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया गया था। मंगलवार को टिकट लगा तो मकबरे से भी प्रवेश की रोक हटा ली गई। ताजमहल पर दिनभर में 18021 पर्यटकों ने प्रवेश किया, जबकि मुफ्त प्रवेश के दौरान 75 हजार से एक लाख तक सैलानी पहुंच रहे थे। 

ताजमहल पर मंगलवार को 18021 पर्यटकों में से 11298 ने ऑफ लाइन तो 6723 ने ऑनलाइन टिकट लिए। इनमें 706 विदेशी पर्यटक थे। आगरा किला पर भी पर्यटकों की संख्या घट गई। किले पर शुक्रवार को ताजबंदी में जहां भीड़ के रिकार्ड टूट गए, मंगलवार को महज 4663 पर्यटक आए, जिनमें से 3546 ने ऑफलाइन टिकट लिए। एत्माद्दौला में 926, फतेहपुर सीकरी में 764, महताब बाग में 615, रामबाग में 217 पर्यटक आए। जबकि स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्मारकों में भारी भीड़ के कारण प्रवेश में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending