Cricket
VIDEO: विराट ने लिया बदला, हवा में उछलकर एक हाथ से लपका कैच…बांग्लादेशी बल्लेबाज रह गए दंग
हाइलाइट
विराट कोहली पहले वनडे में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे।
भारतीय टीम 186 रन पर आउट हो गई
विराट कोहली ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए। 11वीं पारी की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को अपना शिकार बना लिया। शाकिब की इस गेंद पर विराट ने तेज शॉट खेला लेकिन ऑफ साइड पर खड़े लिटन दास ने बिजली की रफ्तार से डाइव लगाकर कैच लपका. विराट महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट भले ही इस मैच में बल्ले से कमाल न कर पाए हों, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनका कायल हो गया। भारतीय पारी का 24वां ओवर ऑफ स्पिनर सुंदर वाशिंगटन कर रहे थे और उनके सामने शाकिब अल हसन थे. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ओवर की तीसरी गेंद को कवर के ऊपर से हिट करने की कोशिश की लेकिन, वह गेंद को पूरी तरह से कनेक्ट नहीं कर पाए. एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े विराट कोहली ने अपनी दाहिनी ओर हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर शाकिब भी हैरान रह गए।
क्या एथलीट है विराट कोहली है। बिल्कुल लाजवाबpic.twitter.com/ohVb46B8pl
– रत्नदीप (@_ratna_deep) 4 दिसंबर, 2022
सबसे पहले पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में News18 Hindi| पढ़ें आज की ताज़ा ख़बरें, लाइव न्यूज़ अपडेट्स, सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 Hindi.
टैग: भारत बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन, विराट कोहली
प्रथम प्रकाशित : 04 दिसंबर, 2022, 22:35 IST